Tips for easy life जिंदगी को आसान बनाने के उपाय

जीवन आसान होता नहीं है, उसे आसान बनाना पड़ता है। यहाँ में कुछ उपाय share कर रहा हूँ ,जो आपके जीवन को आसान बनाने में अवश्य कारगर होंगे।
1.सेहत का ध्यान रखे-HEALTH IS WEALTH .ये सिर्फ कहावत नहीं है । इस एक वाक्य में पूरा सार समाया है। यदि आपकी सेहत ठीक है तभी आप कुछ भी कर पायेंगे।अभी आप युवा है,खूब काम कर रहे है।पर काम के चक्कर में सेहत से खिलवाड़ न करे।अगर आपने अभी अपनी सेहत का ध्यान नहीं रखा तो भविष्य  में आपको पछतावा होगा ,की काश में सेहत का ध्यान रखता ।exercise करता,healthy food खाता,सही समय पर सोता आदि। हमारे शरीर की भी एक सीमा होती है ।लगातार काम के बीच इसे आराम की जरुरत होती है।कॅरिअर की दौड में आप सब कुछ हासिल कर सकते है ,पर  एक बार सेहत बिगड़ जाने पर आप कुछ नहीं कर पायेंगे। इसलिए अभी से सेहत संबधित कुछ खास बातो का ध्यान रखे। सुबह जल्दी उठे,घूमने जाये,व्यायाम करें,पौष्टिक चीजें खाएं और समय पर सोयें।
सफल जीवन 
                                                          2.बचत शुरू करें-आप चाहे कोई भी कार्य कर रहे हो लेकिन रिटायरमेंट के लियें सेविंग अवश्य करना चाहिये ।तो अभी से बचत शुरू कर दे।पता कीजिये की आप हर महीने कितना पैसा भविष्य के लिये बचा सकते है।अगर अभी कोई बड़ा क़र्ज़ ले रखा है तो उसे समय  रहते चुकाने का प्रयास करें।ज्यादा खर्च करने की आदत को बदल डालिये।क़र्ज़ चुकाये और ज्यादा से ज्यादा बचत कीजिये।इसी तरह आप अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते है।
                                                        3.गलत संगत से बचें-काम के सिलसिले में हर तरह के लोगों के साथ वक्त बिताना एक मज़बूरी है।पर ऐसे लोगों को सहन न करे,जो आपके साथ सही तरह से पेश नहीं आते ।ऐसा नहीं है कि आपको जीवन में अच्छे लोग नहीं मिलेँगे ,पर आपको बुरे लोगो का साथ छोड़ना होगा ।बुरे लोग लगातार आपको परेशान करते रहते है। ये आप पर भावनात्मक दबाव बना सकते है और आपको लक्ष्य से भटका सकते है।जिंदगी के शुरूआती दौर में आपको हर तरह के लोगो का साथ अच्छा लगता है,पर बाद मेँ आप खुद महसूस करने लगते है कि गलत संगत के कारण जीवन से शांति चली जाती है।
                                                       4.अपनों को न भूलें-आपको पैसा वापस मिल जायेगा।कॅरिअर में दुबारा सफलता मिल जायेगी।पर गुजरा हुआ समय वापस नहीं आएगा।इसलिए आप जिन लोगो की परवाह करते है,उनके लिये अच्छे बनने की कोशिश करें।उनसे मिले,उनकी तारीफ करें,उनका सहयोग करें।बुरे समय मेँ अपने दोस्तों का साथ निभाये,उन्हें सुनें,उनकी मदद करें।
                                                      5.दिमाग को विकसित करें-खुद के विकास के लिये काम करना बहुत जरुरी है।आप कोई खास हुनर सीख़ सकते हैं,कोई शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते है।कोई language सीख़ सकते है।दिमाग तभी काम करता है ,जब इस पर जोर दिया जाये। अगर आप दिमाग को चुनोती देते रहेंगे तो आगे बढ़ते रहेंगे।जिस दिन आप ने नया सीखना बंद कर दिया,उसी दिन आपकी ग्रोथ रुक जायेगी।
                                                      6.Risk लेना सीखें-डर के कारण कई बार आप रिस्क लेने से घबराते हैं।डरना गलत है।जोखिम नहीं लेंगे तो खुद की ताकत को कैसे पहचानेंगे।कई बार विफलता के डर के कारण इंसान जोखिम नहीं लेता।विफलता से डरना छोड़िये।विफलता कभी आपको नुकसान नहीं पहुँचाती।यह आपको जिंदगी के अहम सबक देती है।जिंदगी में जो जितनी बड़ी रिस्क लेगा,वह उतनी ही ज्यादा तरक्की करेगा।RISK ना लेने वाले इंसान को उन्ही चीजो में सब्र करना पड़ता है,जो बाक़ी लोग उसके लियें छोड़ देते है।
                                                         7.कुछ सार्थक करें-जीवन के शुरूआती दौर में कई लोग सोचते है कि वे बुजुर्गो की सेवा करेंगे,वृक्षारोपण करेंगे,समाज सेवा करेंगे। समय गुजरने के साथ ये चीजे बेकार लगने लगती है।आप चाहें तो कैरियर के साथ साथ समाज सेवा पर भी ध्यान दे सकते है।किसी परेशान व्यक्ति को सही राह बताकर उसकी मदद कर सकते है।छुट्टी के दिन समाज सेवा के किसी काम में मदद कर सकते है।

6 टिप्‍पणियां:

  1. आपने जीवन को आसान बनाने वाले जो उपाय बताए हैं। वह सभी एक से बढ़ कर एक हैं। मैं इन पर अवश्‍य ही विचार करूंगा और आत्‍मसात करने का प्रयास भी करूंगा।

    जवाब देंहटाएं
  2. आपने जीवन को आसान बनाने वाले जो उपाय बताए हैं। वह सभी एक से बढ़ कर एक हैं। मैं इन पर अवश्‍य ही विचार करूंगा और आत्‍मसात करने का प्रयास भी करूंगा।

    जवाब देंहटाएं
  3. The casino with roulette machines | Vannienailor4166 Blog
    Casino roulette https://vannienailor4166blog.blogspot.com/ game is one of the most popular casino games in Malaysia. It 출장안마 offers herzamanindir.com/ the latest games with the best odds, with หาเงินออนไลน์ big payouts novcasino and easy

    जवाब देंहटाएं

copyright 2016. Blogger द्वारा संचालित.